VIDEO : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - मंदसौर की मैना जब लगाती हैं ट्रकों के पंचर तो हैरत से देखते हैं लोग
2019-03-08 775
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. वैसे तो महिलाओं के संघर्ष और जज्बे की अलग-अलग बहुस सी कहानियां है, लेकिन एक ऐसी महिला की कहानी भी देखिए, जिसने अपना सब कुछ खो दिया लेकिन हौसला कायम रखा और मिसाल बन गई अपने परिवार और समाज के लिए.