international womens day special story
मऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपको उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं, जो फातिमा हॉस्पिटल में पिछले 41 वर्षों से लगातार डॉक्टर के रूप में सेवा दे रही हैं। समाज सेवा करने के लिए डॉ. जूड ने आजीवन शादी नहीं करने का निर्णय लेते हुए एक संत के रूप में गरीब आशक्त लोगों की सेवा करने का काम किया है।
डॉ. जूड के योगदान को देखते हुए उद्योगपति टीना अंबानी द्वारा सिल्वर फाउंडेशन के लिए हार्मनी द्वारा दिया गया प्रतिष्ठित "हार्मनी सिल्वर अवार्ड्स" 2009 में सम्मानित किया गया। डॉ. जूड 2009 से लेकर अब तक दर्जन भर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। वर्तमान में जिले के बहुत से डॉक्टरों के लिए डॉ. जूड उनके लिए प्रेरणा का श्रोत बनी हुईं हैं।