महिला दिवस: भूत भगाने के नाम पर महिला को दौड़ाकर पति ने चप्पल से पीटा

2019-03-07 198

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो दिखाती है कि आज भी गांवों में अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं के साथ कैसे अत्याचार होता है और उन्हें बेरहमी से पीटा जाता है. तस्वीर राजस्थान के बाड़मेर जिले की है जहां बुधवार देर शाम एक महिला को इस नाम पर पीटा गया कि उसमें भूतनी का वास है. इसके लिए एक तांत्रिक ने उसके पति को कहा कि अगर इस महिला के शरीर से भूतनी को निकालना है तो इस महिला को पूरे कस्बे के अंदर जूते से और बेल्ट से मार कर कस्बे के अंतिम छोर पर ले जाना होगा. इसके बाद उसके पति ने उसे चप्पलों से मारते हुए पूरे कस्बे में दौड़ाया और कस्बे के अंतिम छोर ले गया.

Videos similaires