डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए एक कार से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की ओर से सेरावाड़ा के पास नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस ने एक फोर्ड कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो कार की डिक्की से अवैध शराब के 15 कार्टन जब्त किए. जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.