जम्मू का बस स्टैंड पिछले काफी समय से हमलावरों के निशाने पर है. पिछले दस महीने के अंदर ये तीसरा बड़ा धमाका है जो बस स्टैंड के पास हुआ है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक ग्रेनेड ब्लास्ट है और इसमें 28 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी हमला है. एक से ज्यादा आतंकी संगठन इसमें शामिल हो सकते हैं. इससे पहले जम्मू के बस स्टैंड पर मई 2018 और दिसंबर 2018 को भी ब्लास्ट किए गए थे.