गाजियाबाद में इंदिरापुरम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स गाड़ी के बोनट पर लटका हुआ है और गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही है. दरअसल दो गाड़ियों की मामूली टक्कर के बाद मौके पर पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड में लगावाया लेकिन इस बीच लग्जरी गाड़ी सवार युवक ने अपनी गाड़ी दौड़ानी शुरू कर दी. दूसरी गाड़ी का ड्राइवर उसे रोकने की कोशिश में गाड़ी के बोनट पर लटक गया. लग्जरी गाड़ी के ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई और युवक बोनट पर लटका रहा. काफी आगे जाकर किसी तरह से लोगों ने गाड़ी को रुकवाया. लग्जरी गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.