लोकसभा चुनाव 2019: ये कुर्सी मोदी को दोबारा बनाएगी पीएम, भाग्यशाली मानती है बीजेपी

2019-03-07 729

bjp use lucky chair for pm modi in kanpur rally

कानपुर। यूपी के कानपुर में 8 मार्च को होने वाली पीएम मोदी की रैली से पहले एक बार फिर लकड़ी की कुर्सी चर्चा का केंद्र बन गई है। इस कुर्सी को जीत के लिए शुभ मानकर एक बार फिर 2019 की इस चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए मंच तक ले जाया जाएगा।

कुर्सी को माना जाता है भाग्यशाली

बता दें कि साल 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने के लिए इस कुर्सी को भाग्यशाली माना जाता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इस कुर्सी का इस्तेमाल 2014 लोकसभा चुनाव से पहले अक्टूबर 2013 और 2017 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2016 में किया था। जिसपर बैठकर जीत का आव्हान सफल साबित हुआ था। तब से 2014 में लोकसभा की जीत के बाद भाजपा नेता इस कुर्सी शुभ मानते हैं।