लोकसभा चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को एकजुट करने में जुटी है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही दिख रही है. उदयपुर में बुधवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मेवाड़ संभाग के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जब कार्यकर्ताओं की ओर से नेताओं से संवाद किया गया, तो नेता उनसे रूठ गए और कार्यक्रम को खत्म कर दिया. सोशल मीडिया पर अब वीडियो खूब वायरल हो रहा, जिसमें राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से ही बहस करते नजर आ रहे हैं.