हरियाणा में फरीदाबाद जिले के तिकोना पार्क ऑटो मार्केट में गुरुवार को अचानक एक दुकान में आग लग गई. हालांकि बाद में पता चला कि यह आग दुकान की छत पर लगी हुई थी. इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. मौके पर मौजूद पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि यह आग छत पर पड़ी वेस्ट मटेरियल में लगी थी. फिलहाल दमकर द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे एक बड़ी घटना होते-होते रह गई.