UP पुलिस ने थाने में वृद्ध महिला को लात-घूसोंं से पीटा, VIDEO वायरल

2019-03-07 782

कहा जा रहा है कि गुस्से से तिलमिलाए दारोगा ने आव देखा न ताव और अपनी कुर्सी से उठकर महिला को लात मार दिया. इसके बाद उसने पीड़ित महिला को थप्पड़ भी मार दिया. गौर करने वाली बात यह है कि महिला के साथ यह अमर्यादित व्यवहार महिला हेल्पलाइन 181 की टीम के सामने हो रहा था. ऐसे में पुलिस अफसर के साथ- साथ महिला हेल्पलाइन टीम की कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में हैं.

Videos similaires