UP पुलिस ने थाने में वृद्ध महिला को लात-घूसोंं से पीटा, VIDEO वायरल

2019-03-07 271

दबंग दरोगा यही नहीं रुके, उन्होंने अपनी कुर्सी से तैश में उठे और सामने बैठी महिला पर लात घुसों की बरसात कर दी. यह सब वाक्य कैराना कोतवाली परिसर में खुलेआम होता रहा. दारोगा की इस दबंगई का वीडियो किसी एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, एसपी शामली अजय कुमार ने वीडियो के आधार पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को मामले की जांच सोंप दी है.

Videos similaires