नरेंद्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी, सबूत हम देंगे- राहुल गांधी

2019-03-07 4,674

राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया, 'सरकार ने एक नई लाइन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है. राफेल के कागज गायब हुए हैं, मतलब वो सच्चे हैं. राहुल गांधी ने बयान दिया- राफेल डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है.' राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत सबूत हम देंगे.'

Videos similaires