राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी दो दिवसीय बॉर्डर यात्रा के दौरान बुधवार को विशेष विमान से बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयरबेस पहुंचे. वहां से हेलिकॉप्टर से पश्चिमी सीमा पहुंचे जहां पर कांग्रेस के नेताओं ने गहलोत का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं अपने जवानों के साथ ही सीमावर्ती लोगों के साथ जाकर उनका हौसला अफजाई करूं. अशोक गहलोत ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहींं आए तो उसको मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. हम भी सेना के साथ हैं.