त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के काजल डे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. काजल टेबल टेनिस के कोच हैं और अनोखी बात ये है कि ये बिना हाथों के ही टेबल टेनिस खेलते हैं. दरअसल 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में काजल ने 21 साल की उम्र में अपने दोनों हाथ खो दिए. 2-3 साल घर पर ही रहकर काजल ने कुछ करने की सोची और टेबल टेनिस चुना. तब से आज तक काजल बिना हाथों के टेबल टेनिस खेलते और सिखाते हैं. अपने इस जज्बे से उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया है.