अजमेर में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, गोदारा हिरासत में

2019-03-06 106

अजमेर के महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा और उनके साथियों को हिरासत में लिया है . छात्र संघ अध्यक्ष गोदारा कुलपति के काम पर रोक हटाने और रजिस्ट्रार की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय का गेट बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे. दो घंटे से गेट बंद होने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन परिसर के अंदर प्रवेश नहींं कर पा रहा था जिसके बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने पहले तो गोदारा और छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके नहींं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ा और गोदारा को हिरासत में ले लिया जिसके बाद छात्र और भड़क गए. छात्रों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी है.

Videos similaires