अब उदयपुर की गोवर्धन सागर झील में भी बोटिंग का आनंद, हुआ उद्घाटन

2019-03-06 56

झीलों नगरी उदयपुर में बुधवार को एक और पर्यटन स्थल का नाम सूची में शुमार हो गया. शहर की गोवर्धन सागर झील किनारे बने पन्नाधाया दीर्घा में इतिहास को देखने-समझने और गोर्वधन डी पार्क में घूमने वाले लोग अब झील में बोटिंग भी कर पाएंगे. नगर निगम की ओर से पन्नाधाय दीर्घा पर एक रेस्टोरेन्ट और नौका संचालन की जिम्मेदारी एक कंपनी को दी गई है. निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बुधवार को फीटा काटकर नौका संचालन का उद्घाटन किया. निगम की ओर जिस कंपनी को टेण्डर दिए गए, उस कंपनी की ओर से भी विशेष उपकरणों से लैस नावें और गोताखोर उपलब्ध कराने का दावा किया गया है.

Videos similaires