CCTV: बगैर किसी आवाज के चोर ऐसे किया गाड़ी पर हाथ साफ

2019-03-06 157

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की प्रेमपुरी कॉलोनी का है जहां जयकुमार जैन अपनी वैगनआर कार पास के मंदिर के सामने पार्क कर घर चले गए. वहीं रात में शातिर चोर कॉलोनी में घुसा और कार चुरा कर फरार हो गया. बिना किसी शोर शराबे के यह शातिर चोर कार खुद ही धकेलता हुआ कॉलोनी से बाहर ले गया.