आमजन की सुरक्षा ओर कानून व्यवस्था बनाने वाले खाकी वर्दी ने अब प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की मुहिम छेड़ी है. कोटा में सबसे बडे एमबीएस अस्पताल परिसर में आज आरएसी के करीब दौसा के जवानों ने साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया है. एमबीएस अस्पताल में गंदगी और कचरे के ढेर के कारण अक्सर डेंगू जैसी कई मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है, इसी को देखते हुए पिछले आरएसी के जवानों ने मोर्चरी के आसपास सरकारी क्वॉर्टर्स सहित पूरे अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और कचरे के ढेर को हटाया और आग लगाकर नष्ट किया. आरएसी के कमांडेंड और हवलदारों का कहना है कि उनका इस तरह का स्वच्छता अभियान जारी रहेगा और जल्द ही मेडिकल सहित कई अस्पतालों व धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करके आमजन को इस अभियान में जुड़ने का सन्देश देंगे