फरीदाबाद: जंगलों में मृत बाज के शरीर में ट्रांसमीटर लगा देख लोगों में मचा हड़कंप- transmitter at the foot of the eagle in faridabad

2019-03-06 1

हरियाणा के फरीदाबाद के सिकरोना गांव के जंगलों में ट्रांसमीटर जैसी संदिग्ध वस्तु लगा मृत बाज मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद गांव के सरपंच ने बाज को पुलिस को सौंपा दिया. पुलिस ने बाज की जांच करते हुए बाज को वन्य जीव अधिकारीयों के हवाले कर दिया. दिया. अब वाइल्ड लाइफ अधिकारी फरीदाबाद पहुंचेंगे, जिसके बाद बाज का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Videos similaires