bjp leader in bahraich attacked by criminals
बहराइच। यूपी के बहराइच में बुधवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के दौरान भाजपा नेता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के दौरान भाजपा नेता के पीठ पर गोली लगी और उनकी गाड़ी में भी एक गोली फंसी रह गई। आनन फानन में घायल नेता को जिला अस्पताल लाया गया। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सीओ सिटी, देहात कोतवाल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।