पानी पराने पर चाचा ने किया विरोध, तो भाई और भतीजे ने मिलकर कर दी हत्या

2019-03-06 4

जानकारी के मुताबिक, मामला दुल्हिन बाजार के रानितलाव थाना स्थित राजीपुर गांव का है, जहां मामूली विवाद को लेकर दो चचरे भाई आपस मे उलझ गए. इस दौरान एक भाई ने 55 वर्षीय सुखलाल चौधरी को इतनी पीटा की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि, घटना तीन दिन पहले की है. मृतक सुखलाल चौधरी के भतीजे ने उसके शरीर पर पानी फेंक दिया था. जिसके बाद चौधरी आगबबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा.

Videos similaires