पप्पू यादव का तेजस्वी पर तंज- कहा बंदर के हाथ में है महागठबंधन

2019-03-06 1,069

पप्पू यादव की माने तो यदि उनकी पार्टी आम में उतरती है तो 3 से 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता देम कि मंगलवार की शाम सांसद ने समस्तीपुर में ये बातें कही. इस दौरान पप्पू यादव समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम से मिलने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भी गए.