नागौर के बहुचर्चित पोषाहार घोटाला मामले में मंगलवार को अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुचामन और डेगाना में कार्यरत महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ को गिरफ्तार किया. करीब 9 करोड़ रुपए के इस घोटाले में एसीबी पहले ही विभाग की उपनिदेशक ऊषा रानी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है.