दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन की अटकलें अब ख़त्म हो गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने साफ़ कर दिया है कि कांग्रेस ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. बता दें कि शीला दीक्षित पहले से ही अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में थीं और कई बार सार्वजनकि रूप से कहती रही थीं कि कांग्रेस को अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं आप ने पहले ही लोकसभा चुनावों के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी.