समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'सरकार से अपील है कि पुलवामा में बलिदान देने वाले अर्ध-सैनिक बलों के जवानों को तत्काल ‘शहीद’ का दर्जा दे.' जिससे उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता मिल सके. अखिलेश कहते हैं कि भाजपा सैनिकों के बलिदान के नाम पर चुनावी राजनीति न करे और न ही सेना के प्रतीकों व सैनिकों का प्रचार सामग्री में इस्तेमाल करे.