नैनीताल: जिन्ना ने जिस फेमस होटल में मनाया था हनीमून उसमें लगी भीषण आग

2019-03-05 1


Fire in Nainital Metropol Hotel

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में मेट्रोपोल होटल में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग होटल के परिसर में बने एक भवन में लगी थी। गनीमत रही कि भवन खाली था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि आग से पूरा भवन जलकर राख हो गया है। बता दें कि यह होटल एक अंग्रेस द्वारा बनवाया गया था। इस होटल में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना अपने हनीमून के लिए आकर रुके थे। वहीं, इस होटल के मालिकना हक लेकर कई मुकदमें चल रहे है।

Videos similaires