झुंझुनूं में बेटी के जन्म पर किया महापुरुषों का पूजन और लिया आशीर्वाद- Worship of great men done at the birth of daughter in Jhunjhunu

2019-03-05 97

झुंझुनूं के बास बुड़ाना में एक नई पहल शुरू की गई. अब बेटियों के जन्म पर भारत के महापुरुषों होगा का पूजन, इसी पहल के तहत बास बुड़ाना के शिवनारायण मेघवाल के पुत्र मुकेश की पत्नी कृष्णा की पुत्री के जन्म पर ढिंडवाल परिवार और आवाम ग्रुप बुडाना के संयुक्त तत्वावधान में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर महापुरुषों का पूजन किया गया.

Videos similaires