मोनोरेल का दूसरा फेज आज से शुरू, डेढ़ घंटे का सफर 30 मिनट में होगा पूरा

2019-03-05 67

मोनो रेल का दूसरा फेज आज से आम यात्रियों के लिए शुरू हुआ. जिसके जरिए 90 मिनट की दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी. साउथ मुम्बई को सेंट्रल मुम्बई और हार्बर मुम्बई से जोड़नेवाले मोनोरेल के इस दूसरे फेज से रोजाना 1 लाख यात्रियों के रोजाना सफर करने की उम्मीद है. सबसे अहम बात है कि 11.28 किलोमीटर की इस दूरी के लिए किराया महज 20 रुपये है.

Videos similaires