सिमडेगा: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर देखकर मां ने की बेटी की लाश की शिनाख़्त

2019-03-05 389

झारखंड के सिमडेगा ज़िले में कत्ल के खुलासे का अजीबो गरीब मामला सामने आया जब एक युवती की खून से लथपथ लाश की तस्वीर सोशल मीडिया पर 15 दिनों तक वायरल होती रही और इसी सोशल मीडिया से लाश की शिनाख़्त हो सकी. बताया जा रहा है ​कि लाश की यह तस्वीर मृतका की दिल्ली में रहने वाली मां को वॉट्सएप के ज़रिये मिली तो उसने पहचान की. पुलिस ने 15 दिन पहले ही लाश अपने कब्ज़े में ले ली थी लेकिन मृतका की शिनाख़्त नहीं हो पा रही थी. हत्या क्यों हुई और किसने की? कहानी देखें तफ्तीश में.

Videos similaires