कानपुर पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 12 किलो चरस बरामद की है. गिरफ्तार तस्कर बिहार से चरस लाकर कानपुर भेजते थे. आरोपियों को झकरकटी बस स्टैंड से बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ के आधार पर तस्करी के गिरोह के गैंग का भंडाफोड़ करने का दावा कर रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर मोंटू श्रीवास्तव और मोहम्मद मोहर्रम बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस बिहार के और शहर में इनके खिलाफ दर्ज मामलों को तलाश कर रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शहर में इनका खरीददार कौन था.