गाजीपुर पुलिस ने करीब एक हफ्ते पहले हुई राज मिस्री की हत्या का पर्दाफास किया है. मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव का है. पिछले 27 फरवरी को धनेशपुर गांव में रहने वाले मिस्री हरिकेश राजभर का शव गांव में सड़क किनारे मिला था. शव पर चोट के निशान पाये गये थे. तफ्तीश के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दो साथियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.पकड़े गये आरोपियों ने अवैध संबंध के चलते राज मिस्री को पहले शराब पिलाई बाद में मारपीट कर हत्या कर दी थी. आरोपी शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये थे.