फ़िरोज़ाबाद में कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. लोगों का कहना है कि युवक मोबाईल चुराकर भाग रहा था. घटना दक्षिण थाना क्षेत्र में सुभाष तिराहे की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खबर है कि युवक के मोबाइल चुराने पर वहां मौजूद लोग बेकाबू हो गए और युवक की पिटाई कर डाली. बताया जा रहा है कि चोर को पुलिस चौकी पर भी ले जाया गया लेकिन वहां कोई नहीं मिला जिसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.