मथुरा के गिरिराज जी मंदिर में एक अनूठी पहल शुरु की गई है. अब मंदिर में चढ़ने वाला दूध खराब नहीं जाएगा. दूध और दूध की कीमत के रुपये अनाथ आश्रम और शहीद जवानों के परिवार की सहायता के लिए दिए जाएंगे. मंदिर में रोजाना करीब 10 से 12 हजार लीटर दूध चढ़ाया जाता है. महीने में एक दिन आने वाली पूर्णमासी और दूसरे तीज-त्योहरों पर ये मात्रा दोगुनी हो जाती है. अभी तक ये दूध नालियों में बह जाता था.