सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में रेत के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के साथ एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड जवान द्वारा कथित रूप से पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले में एसपी शिशेन्द्र सिंह चौहान ने दोनों जवानों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है और जांच शुरू करवा दी है. एएसपी सीहोर समीर यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर पिछले दिनों दो वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें एक नसरुल्लागंज थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल रामजी परिहार एक पलंग पर बैठे हैं और पैसे लेकर जेब में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में एक होटल में एसडीएम के साथ रहने वाले होमगार्ड विजय यादव रेत कारोबारी से पैसे ले रहे हैं. मामले में एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच शुरू करवाई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि पैसे किस मामले में लिए गए थे.