67वीं अखिल भारतीय कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में 3 हजार खिलाड़ी कर रहे शिरकत-For organizing 67th All India Police cluster competition in jaipur

2019-03-03 124

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आरपीए में चल रहा है. देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रीय बलो की 36 टीमों के 3 हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. प्रतियोगिता में 5 खेलों के लिए कुल 24 ट्राफी सहित 387 मेडल्स दिए जाएगें. इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के लगभग 62 पुरूष एवं 38 महिला सहित कुल 100 खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. राजस्थान पुलिस अकादमी में बनाए गए डोम स्ट्रक्चर में कबड्डी, कुश्ती एवं बाक्सिंग प्रतियोगिता का तथा राजस्थान पुलिस अकादमी के पुलिस ऑडिटोरियम में बॉडी बिल्डिंग व ओपन एयर थियेटर में भारोत्तोलन स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को सभी खेलों का फाइनल मुकाबला है इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं

Videos similaires