झारखंड की राजधानी रांची में 8 मार्च को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वन डे मैच को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. इस मैच को देखने के लिए रविवार से शुरु की गई टिकट बिक्री को देखते हुए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जेएससीए स्टेडियम पहुंच गई. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने के कारण इस बार टिकट की बिक्री जेएससीए काउंटर से की गई है. जेएससीए स्टेडियम के पश्चिमी भाग में 6 कांउटर बनाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाएं पहुंची हुई हैं.