हरियाणा के रोहतक जिले में मॉडल टाउन में खड़ी टोयोटा की इटियोस कार में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते महज कुछ मिनटों में ही गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई. कार सतपाल नामक एक व्यक्ति की थी. बहरहाल, लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने फिर किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि कार तब तक पूरी तरह जल चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लोगों को ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये आग लगी कैसे.