हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मनाली शहर में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी से घाटी में ठंड फिर से बढ़ गई है. मार्च का महीना शुरू हो गया है, लेकिन पर्यटन नगरी मनाली में अभी भी ठंड का कहर जारी है. मनाली और उसके आस पास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह से ही मौसम के बदले मिजाज से घाटी में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. रोहतांग दर्रा समेत हामटा पास, कोठी, सोलंगनाला और मनाली में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां पर आकर काफी अच्छा लग रहा है.