BJP leaders Ruckus the hospital
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भाजपा नेता की गुंडई सामने आई है। सैफई में बने मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुर्सी न देने से भाजपा नेता और उसके समर्थकों ने डॉक्टरों को गन पॉइंट पर लेकर मारपीट की। इस बीच मामले को शांत करवाने पहुंची पुलिस पर भी भाजपा नेता ने हमला कर दिया, जिसमें एक चौकी इंचार्ज घायल हो गए। वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने देर रात भाजपा नेता प्रशांत राव चौबे और उसके चार समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज लिया।