अलवर में गूंजी नए ‘अभिनंदन’ की किलकारियां- newborn-baby-named-abhinandan-in-alwar

2019-03-02 971

राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास में एक परिवार ने विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर अपने नवजात बच्चे का नाम रखा है. परिवार का कहना है इसका नाम अभिनंदन रखने से अभिनंदन का शौर्य और पराक्रम हमेशा याद रहेगा. बच्चे की मां सपना देवा का कहना है उसका बेटा विंग कमांडर अभिनंदन जैसे बहादुर बने, उन्होंने कहा कि टीवी और खबर देखकर देश के रियल हीरो वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर नवजात पुत्र का नाम रखा है. वही बच्चे के माता-पिता का कहना है कि वो अपने बेटे को देश की सेवा के लिए सेना में ही भेजेंगे.

Videos similaires