Pulwama Attack - पाकिस्तान सरकार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर उपजे वैश्विक दबाव के बाद आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के कैंपस को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार यह हेडक्वार्टर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में है, पाक सरकार ने शुक्रवार को उसे अपने कब्जे में लेकर वहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के हेडक्वार्टर में मदरसा है जहां करीब 70 शिक्षक और 600 स्टूडेंट्स रहते हैं. कई रिपोर्ट्स दावा करती है कि यहीं पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक ली थी. जिसमें आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और चैरिटी संगठन फलह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया था. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ा है. साथ ही भारत का आरोप है कि पाक सरकार आतंकियों को पनाह दे रही है. इसी दबाव के चलते पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है.
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia