2019 Lok Sabha Elections: क्या माया-अखिलेश की जोड़ी बदलेगी सियासत की तस्वीर?

2019-03-01 0

आज यूपी की सियासत में सबसे बड़ा दिन है. आज आप बदलती सियासत की तस्वीरों के गवाह बनेंगे. आप इसे मोदी का सियासी खौफ कह लें या कुछ और दो पुराने सियासी दुश्मन आज फिर दोस्त बनने जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे मायावती और अखिलेश एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर 2019 आम चुनावों के लिए अपने गठबंधन का औपचारिक तौर पर एलान करने जा रहे हैं. खबर है कि 37-37 सीटों पर दोनों दलों की आपसी सहमति बन गई है, बाकी की 6 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी. लेकिन बड़ा सवाल है कि बुआ-भतीजा का ये साथ क्या वाकई 2019 का नतीजा बदल पाएगा. सवाल ये कि कांशीराम और मुलायम की जोड़ी ने तो रामलहर को 1993 में रोक दिया था, लेकिन अब क्या अखिलेश मायावती मोदी लहर को रोक पाएंगे. सवाल ये भी है कि ये दोस्ती कितनी टिकाऊ रहेगी, क्योंकि 1995 में गेस्ट हाउस कांड के बाद जैसे दोनों दल अलग-अलग हुए थे, दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे. सवाल ये भी है कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी बुआ-भतीजा की इस रणनीति का कैसे जवाब देगी. इन्हीं सवालों के साथ हम आज की सबसे बड़ी खबर एसपी-बीएसपी साथ-साथ पर हम लगातार बने रहेंगे.

#2019LokSabhaElections
#SPBSPAlliance
#MayawatiAkhilesh

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires