यूपी में मायावती और अखिलेश यादव के महागठबंधन पर कांग्रेस की टेंशन बढ़ी: चुनावी अड्डा

2019-03-01 1

कभी खुशी कभी गम. यूपी में महागठबंधन हो गया और हाथ मलते रह गए हम. जी हां कांग्रेस पर तो आज यही पंचलाईन फिट बैठती है। Hindi heartland के तीन राज्यों में बीजेपी को मात देकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस को आज ज़ोर का झटका धीरे से लगा। खबर आई कि बुआ और भतीजा साथ आ हो लिए और कांग्रेस को दरकिनार कर दिया। आपको 2019 के चुनावी रण के लिए बनने वाले महागठबंधन के महागणित को समझाएंगे... साथ ही लोकसभा चुनावों को लेकर बुआ भतीजे के इरादों के बारे में भी बताएंगे. संसद का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है ऐसे में यूपी में मायावती और अखिलेश यादव ने महागठबंधन कर कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है।क्योंकि 2019 में अगर यूपी में अखिलेश और माया की पार्टियों का गठबंधन होता है तो कांग्रेस का गणित गड़बड़ा सकता है..लेकिन टेंशन तो आज बीजेपी को भी होगी।फूलपुर, गोरखपुर और कैराना में उप चुनाव में पटखनी खाने के बाद बीजेपी पहले से ही बैकफुट पर है। अब बीजेपी के सामने एनडीए को बिखरने से बचाने की चुनौती है.



For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires