Assembly Election 2018: क्या Exit Poll Result का अनुमान PM Narendra Modi और Amit Shah के लिए सबक है?

2019-03-01 0

जवाब तो देना होगा में आपके सामने दो मुद्दा हैं और ये दोनो एक दूसरे से जुड़े हैं । पहला मुद्दा ये है कि यहां, वहां...हर तरफ EVM क्यों मिल रहे हैं । कहीं हाईवे पर फेके हुए । कहीं...होटल में । होटल में हैं तो नेताजी बीजेपी के ही हैं । भोपाल में जिस स्ट्रांग रूम में EVM रखे गए थे वहां अचानक से ब्लॉक आउट हो गया । कई जगहों पर चुनाव अधिकारियों के घर से EVM मिली । सवाल ये है कि ऐसा कैसे हो रहा है । कांग्रेस की तरफ से सीधे-सीधे राहुल गांधी और उनके साथ तमाम दूसरे बड़े नेताओं ने ये आरोप लगाया है कि बीजेपी हेराफेरी कर सकती है । इसलिए सतर्क रहें "कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज समाप्त हुए चुनावों के बाद सतर्क रहें. मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम ने अजीब तरीके से व्यवहार किया: कुछ लोगों ने एक बस चुरा ली और दो दिनों के लिए गायब हो गए! वे एक होटल में ड्रिंक करते पाए गए." राहुल की लाइन के मुताबिक कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता कह रहे हैं कि बीजेपी EXIT POLL के अनुमान के बाद से ही सदमे में है । और अब साम, दाम, दंड, भेद किसी कीमत पर जीत चाहेगी लिहाजा EVM को लेकर सतर्क रहें । मतलब कांग्रेस EXIT POLL में बीजेपी की हार और EVM से छेड़छाड़ को लॉजिकली जोड़ने की कोशिश कर रही है ।




For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia