बिहार में सुशासन है और यूपी में राजराज । लेकिन तस्वीरें ऐसी है जो सुशासन-रामराज की परिभाषा बदल देने के लिए काफी है। सुशासन में चीरहरण, रामराज में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के शरीर पर किरोसिन डालकर ज़िंदा जला दिया । इतनी हिम्मत । इतनी हिम्मत की भरे बाजार में महिला को नंगा कर घूमाया । उसका तमाशा बनाया। इतनी हिम्मत कि 14 साल की बच्ची को फोन कर ये धमकी दे दी कि फोन नहीं उठाएगी तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना । इतनी हिम्मत कि सुबह उठकर चार छोकरे घर में घुस गए । इतनी हिम्मत की मां के सामने बैठी बेटी को खींच लिया | इतनी हिम्मत की अपने ही घर में मां-दादी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया । इतनी हिम्मत कि अपने ही घर में बेटी के शरीर पर किरोसिन छिड़ककर उसे जिंदा जला डाला । इतनी हिम्मत कि उसके बाद आराम से घर से निकलकर चलते बने । इतनी हिम्मत अगर दुर्योधन-दुशासन की है तो फिर कैसा सुशासन काहे का रामराज । सब सवालों के घेरे में है। बिहार के आरा में जब चौतरफा थू-थू हुई तो सुशासन के पुरोधा हाथ में फोटो लिए प्रेस कांफ्रेस में बैठे हैं। इस फोटो और उनकी बातों की चर्चा से पहले हम आपको उत्तर प्रदेश के मेरठ में मौजूद सरधना में ले चलते हैं। इंडिया न्यूज़ संवाददाता पुलकित नागर उस घर तक पहुंचे. जिस घर में घुसकर बेटी को मनचलों ने जिंदा जला दिया |
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia