SC-ST एक्टः देशभर में दलित संगठनों का आज ‘भारत बंद’,बंद में 20 हजार करोड़ स्वाहा; कौन है जिम्मेदार?

2019-03-01 0

प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना जरूरी है । आज का सवाल वो नही है जो आपने पूरे दिन ख़बरों मे देखा हैं । मतलब दलितों का भारत बंद । वैसे हमारे साथ आप स्क्रीन पर ये भी लिखा देख रहे हैं कि बंद में 20 हजार करोड़ स्वाहा । ये कैसे स्वाहा हुआ ? ये आंकड़ा किसने दिया । इसे हम अपने शो के दौरान आपको बताएंगे-समझाएंगे । लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं बताएंगे आपको दलित आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी की तस्वीर का वो मतलब समझाएंगे जिसमें 3 साल की बच्ची का सिर फोड़ दिया गया । जिसमें दुकान बंद करने से मना करने पर दुकानदार को सरेआम गोली मार दी गई । जिसमें लोग तमंचा लेकर बंद कराने निकले । जिसमें 9 लोग मारे गए । 6 एमपी में, 2 यूपी में और एक राजस्थान में । अब सवाल ये है कि इन्हें किसने मारा । पुलिस तो कह रही है कि उसने गोली नहीं चलाई फिर किसने गोली चलाई । और इन सारी बातों से बड़ी बात ये कि आंदोलन के नाम पर भीड़ को भेड़ किसने बनाया । क्योंकि सड़क पर आए 10 में से 9 लोगों को ये पता ही नहीं कि वो सड़क पर क्यों आए । आंदोलन और हंगामा कर क्यों रहे हैं सबकुछ देखिए और समझिए कि क्या सचमुच अपना देश बदल रहा है क्या?

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires