छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में लेडी अफसर उषा किरण के नाम का खौफ: Tonight with Deepak Chaurasia

2019-03-01 14

टूनाइट विद दीपक चौरसिया के स्पेशल सेंगमेंट में आपका एक बार फिर स्वागत है। निर्मला सीतारमन देश की पहली रक्षामंत्री हैं। और लगातार देश के सिक्योरिटी सिस्टम में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ती जा रही है। और धीरे-धीरे देश के इस सिक्योरिटी सिस्टम की ब्रांड एंबेसडर बनती जा रही हैं महिलाएं । आज हम ऐसी ही महिला कमांडोज़ के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होने अपनी हिम्मत और हौसलो से लाल आतंक का गला दबोच लिया है । छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में जिस लेडी अफसर का इन दिनों सबसे ज्यादा खौफ है उसका नाम है उषा किरण । सीआरपीएफ की 80 वी बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट उषा किरण को इस इलाके में तैनात हुए महज एक साल हुआ है। लेकिन इतने कम वक्त में उषा किरण ने नक्सलियों के बीच अपने खौफ की ऐसी छाप छोड़ी है कि आप देखकर दंग रह जाएंगे । देश की 8 कमांडो फोर्सेस में एक CRPF की कोबरा कमांडो फोर्स, खास तौर से नक्सल समस्या से लड़ने के लिए बनाई गई है । ये दुनिया की बेस्ट पैरामिलिट्री फोर्सेस में से एक है । जिन्हें विशेष गोरिल्ला ट्रेनिंग दी जाती है । और इन्ही पुरूष कमांडोस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लेडी कमांडो छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों से लोहा ले रही है । आतंकवाद से प्रभावित होने वाले मुल्कों में इराक,अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद भारत चौथे स्थान पर है । और अगर भारत में होने वाले तमाम हमलों को देखे तो तकरीबन 50 प्रतिशत हमले नक्सली करते है । यही वजह है कि भारत में आतंकवाद के साथ-साथ नक्सली समस्या और बड़ी होती जा रही है और उसे खत्म करने के लिए सरकार जी जान से जुटी है ।

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires