दिल्ली के तथाकथित बाबा वीरेंद्र देव के पर छापेमारी; सामने आया आंखें खोल देने वाला राज

2019-03-01 13

दिल्ली के तथाकथित बाबा वीरेंद्र देव के आश्रमों पर छापेमारी चल रही है । इस छापेमारी से जो सामने आया है, वो आंखें खोल देने वाला है । जेलनुमा आश्रम में कैद लड़कियों से बाबा पहले गंदी बात करता है और फिर महापाप । इस बलात्कारी बाबा के आश्रम और प्रवचन के वीडियो ही...उसके राज़ उगल रहे हैं । अय्याश बाबा के प्रवचन कितने अश्लील हैं, और उसका साहित्य कितना घिनौना है । उसकी रिपोर्ट आपको दिखाते हैं । तो आप समझ चुके होंगे कि दिल्ली का पापी बाबा कितनी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है । देश के 5 राज्यों में इसका आश्रम है और खुलासा हुआ है कि इसने कई शहरों में बाकायदा ब्रांच चला रखी हैं, जिनका काम होता है मासूम लड़कियों को फंसाना । कई परिवार इस बाबा से परेशान हैं, और उन्होंने अपना दर्द इंडिया न्यूज़ पर बयां किया है । दिल्ली के तथाकथित बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित की अय्याश-लीला सामने आनी शुरू हो गई है । कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस छापा मार रही है । छापेमारी के साथ ही वीरेंद्र देव के आश्रम में सीक्रेट सुरंग भी सामने आई है । दावा किया जा रहा है कि इस सुरंग के जरिए बाबा तक लड़कियों को पहुंचाया जाता था । आपको दिखाते हैं कि क्या है बाबा की सीक्रेट सेक्स-सुरंग ।

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires