बलात्कारी बाबा के सेक्स इंजेक्शन का सच दिखाने से पहले आपको बता दें कि इंडिया न्यूज़ को तथाकथित बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी हाथ लगी है। इस एफआईआर में वीरेन्द्र देव दीक्षित के खिलाफ तमाम आरोप सिलसिलेवार तरीके से लिखे गए हैं। आपको बता दें कि FIR की ये कॉपी इंडिया न्यूज़ के पास EXCLUSIVE है। FIR में एक पीड़ित जिसके नाम का खुलासा हम नहीं करेंगे। उसने तथाकथित बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित के खिलाफ बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। FIR में पीड़ित महिला ने लिखा है. 18 सितंबर साल 2010 मेरी दो बड़ी बेटी बाबा के आश्रम में गईं। इसके बाद 25 सितंबर 2010 को मुझे और 5 दिसंबर 2011 को मेरी छोटी बेटी को बाबा बारी-बारी से आश्रम में लेकर गए। बाबा ने वहां मेरी बड़ी बेटी और मेरा शपथपत्र बनवाकर अपने आश्रम में रख लिया। इसके बाद अप्रैल 2015 में बाबा वीरेन्द्र देव ने मेरे साथ शारिरीक संबंध बनाने के लिए तरह-तरह से उत्तेजित किया....मेरे ना मानने पर वीरेन्द्र देव ने मेरे साथ विश्वविद्यालय के कमरे में समय-समय पर जबरन शारीरिक संबंध बनाए...और ये धमकी दी कि अगर मैंने किसी को बताने की हिम्मत की तो जान से मरवा दूंगा। और तेरी लड़कियों को वेश्यावृति में ढकेल दूंगा...इसके बाद मैं आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की सारी करतूत समझ गई। आश्रम में मुझे मेरी बेटियों से अलग रखा जाता था। मुझे अपनी बेटियों से कभी मिलने नहीं दिया जाता था। उसने मेरी सभी लड़कियों को आश्रम में बंधक बनाकर रखा था। जून 2015 में मैं अपने घर वापस आ गई।
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia