भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश क्यों? । Why try to save the corrupt? : Prashankaal

2019-03-01 0

जिन नेताओं को हम और आप चुनते हैं वो मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचते पहुंचते या विधायक या सांसद की कुर्सी तक पहुंचते पहुंचते इतने VIP क्यों हो जाते हैं कि सत्ता की हनक उनके दिमाग पर हावी हो जाए. उन्हें क्यों समझ आना बंद होने लगता है कि वो जन सेवक हैं, राजा नहीं. उनका काम सेवा करना है, हुक्म देना नहीं. आज प्रश्नकाल में यूपी और राजस्थान के दो मामले आपके सामने रखूंगा जो इस सवाल की वजहें बनी हैं. पहले बात राजस्थान की. वसुंधरा राजे सरकार एक ऐसा बिल लाई जो भ्रष्टाचार को बढ़ाएगा, भ्रष्ट को बचाएगा और भ्रष्ट की पोल खोलनेवाले पत्रकारों को जेल पहुंचाएगा. हंगामा पुरजोर हुआ. हांलाकि सवाल उठानेवाले कुछ नेता और पार्टियां भी खुद सवालों के घेरे में हैं लेकिन उसपर शो में आगे बात करेंगे. पहले ये देखिए कि शाही खानदान की बहू वसुंधरा राजे का बिल कैसे और क्यों हंगामे की वजह बन गया है।



For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at: https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at: https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our You Tube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Videos similaires